पिछले पोस्ट में हमने सिखा था कैसे https://serviceonline.bihar.gov.in पर Registration करते है !
आज हम जानेंगे Apply कैसे करते है !
To Apply Follow This Steps ---
1. Open Serviceonline.bihar.gov.in
Click On Login
2. Type USER ID, PASSWORD और CAPTCHA और Login पर Click करे !
3. एक नया Box खुलेगा ! इसमें Left Side Menu में से Apply for Services पर Click करे !
उसके बाद View all available services पर Click करे !
4. Click करते ही आपको New Option ... Screen पर दिखेगा !
जिसमे आप Search Box में Click करे !
Type करे, जो आप Apply करना चाहते है
Exe:- Residence Apply करने के लिए Box में Residence लिखे !
उसमे आपको Apply करने के लिए तीन Option दिखेगा --
1. Ro level, ( अंचल अधिकारी )
2. Sdo level ( अनुमण्डल पदाधिकारी )
3. Dm level (जिला पदाधिकारी )!
अब जहा भी Apply करना चाहते है उसपे Click करे !
5. Click करते ही फॉर्म को भरने के लिए एक नया पेज खुलेगा !
जिसमे आपको आपसे सम्बंधित जानकारी देनी है !
Form भरने से पहले अपने फोटो और आधार को Scan कर ले !
क्योकि Final Submit करते समय इसकी जरुरत पड़ेगी !
फॉर्म को पूरा भरने के बाद निचे Proceed पे Click करे !
6. Click करने के बाद एक नया Box खुलेगा जिसमे आपको अपना Attcach Annexur पर Click करना है !
7. Attcach Annexur पर Click करने के बाद एक नया Box खुलेगा,
जिसमे आपको Document के रूप में आधार कार्ड को चुने !
Choose File पर Click करके अपना Scanned आधार कार्ड को Select करे !
अब Save Annexure पर Click करे !
8. Save Annexure पर Click करने के बाद एक Box खुलेगा, जिसमे Submit पर Click करे !
इसी प्रकार किसी भी फॉर्म ( जाति, आवासीय, आय इत्यादि ) को Apply किया जा सकता है !
PROCESS TO DOWNLOAD THE CERTIFICATE
To Apply |
Comments
Post a Comment