COMPUTER : General Information ( कम्प्यूटर से सम्बंधित महत्वपूर्ण तथ्य ) PART - 3

 कम्प्यूटर से सम्बंधित महत्वपूर्ण तथ्य :

  • चार्ल्स बेबेज को कम्प्यूटर का पितामह कहा जाता है !
  • वॉन न्यूमेन का कम्प्यूटर के विकास में सर्वाधिक योगदान है !
  • आधुनिक कम्प्यूटर की खोज सर्वप्रथम 1946 ई० में हुई !
  • कम्प्यूटर के क्षेत्र में महान क्रांति 1960 ई० से आई !
  • विश्व में सर्वाधिक कम्प्यूटरो वाला देश संयुक्त राज्य अमेरिका है ! इसके पश्चात क्रमशः जापान,जर्मनी, ब्रिटेन और फ़्रांस का स्थान आता है ! 
  • कम्प्यूटर के एक भाग से दूसरे भाग में सिगनल भेजने वाले इलेक्ट्रॉनिक पथ को बस ( BUS ) कहते है !
  • 2 दिसंबर कम्प्यूटर साक्षरता के के रूप में मनाया जाता है !
  • भारत में नई कम्प्यूटर नीति की घोषणा नवम्बर 1984 में की गई थी !
  • भारत में निर्मित प्रथम कम्प्यूटर सिद्धार्थ है ! इसका निर्माण इलेक्ट्रॉनिक कार्पोरेशन ऑफ़ इंडिया ने  किया था !
  • भारत का प्रथम कम्प्यूटरीकृत डाकघर नई दिल्ली का है !
  • भारत का प्रथम प्रदुषण रहित कम्प्यूटरीकृत पेट्रोल पम्प मुम्बई में है !
  • निजी क्षेत्र के अंतगर्त स्थापित होने वाला भारत का प्रथम कम्प्यूटर विश्वविद्यालय राजीव गाँधी कम्प्यूटर विश्वविद्यालय है !
  • भारत में प्रथम कम्प्यूटर आरक्षण पद्धति नई दिल्ली में लागु की गई थी !
  • भारत की सिलिकॉन घाटी बंगलुरु को कहा जाता है !
  • भारतीय जनता पार्टी भारत की पहली ऐसी पार्टी है, जिसने INTERNET पर अपना WEBSITE बनाया है !
  • कम्प्यूटर तीन प्रकार के  होते है  -- डिजिटल, एनालॉग, हाइब्रिड !
  • वह कम्प्यूटर जो गणितीय गणना करता है, डिजिटल कम्प्यूटर कहलाता है !
  • इंटीग्रेटेड सर्किट चिप का विकास जे. इस. किल्वी ने किया !
  • चुम्बकीय डिस्क पर आयरन ऑक्साइड की परत होती है !
  • विश्व का  प्रथम सुपर कम्प्यूटर क्रे के. 1 - इस था, जो 1979 में बनकर तैयार हुआ था ! इसे अमेरिका के क्रे रिसर्च कंपनी ने बनाया था !
  •  विश्व के प्रथम इलेट्रॉनिक डिजिटल कम्प्यूटर का नाम एनीयक है !
  • विश्व का सबसे बड़ा कम्प्यूटर नेटवर्क का नाम INTERNET है !
  • INTERNET पर उपलब्ध होनेवाली प्रथम भारतीय समाचार पत्र द हिन्दू है !
  • INTERNET पर उपलब्ध होनेवाली प्रथम भारतीय पत्रिका इंडिया टूडे है !
  • USENET तमाम विश्वविधालयों को  साथ जोड़ने की प्रणाली है !
  • INTERNET सूचना की खोज करने में आर्क सबसे ज्यादा मदद करता है !
  • आर्क का विकास मैकगिल यूनिवर्सिटी ने की !
  • मोडेम कम्प्यूटरों को आपस में जोड़ने का उपकरण है, जो टेलीफोन लाइन पर काम करता है !
  • पास या दूर के किसी संगणक को अपने संगणक से सूचनाएँ भेजना अपलोड कहलाता है !
  • 1 किलोबाईट ( KB ) 1024 बाईट के समतुल्य होता है !
  • 1 मेगाबाईट ( MB ) 1024 KB के बराबर होता है !
  • 1 गीगाबाईट ( GB ) 1024 MB के बराबर होता है !
  • पर्सनल कम्प्यूटर पर सर्वप्रथम पुस्तक टेड नेल्सन ने लिखा !
  • विश्व का प्रथम कम्प्यूटर डिजिटल कम्प्यूटर ENIAC था !


COMPUTER : General Information   ( कम्प्यूटर :   सामान्य जानकारी )  - part-1
 COMPUTER : General Information   (  कम्प्यूटर के विभिन्न भाग ) - part-2
 COMPUTER : General Information   ( कम्प्यूटर से सम्बंधित शब्द संक्षेप  ) - part-4

Comments