How to search name in VOTER LIST ( मतदाता सूचि में नाम कैसे खोजे )

 Hello Frieds

भारत निर्वाचन आयोग 

आज मैं आपको voter id से संबंधित कुछ जानकारी साझा कर रहा हूँ ! यह आर्टिकल मतदाता सूचि से सम्बंधित है ! जैसा की आप सभी जानते है की VOTER ID हर किसी के लिए कितना जरुरी होता है ! अगर आपको VOTER ID का EPIC No. नहीं पता है तो ऐसी स्थिति में आप अपना EPIC No बहुत ही आसानी से जान सकते है ! साथ ही आप अपने EPIC NO से सम्बंधित सारी जानकारी भी प्राप्त कर सकते है ! जैसे - EPIC NO./भाग संख्या/भाग का नाम/ मतदाता क्रमांक/मतदान केंद्र इत्यादि !


 Table of contents

  • Step-1- (Website के बारे में )
  • Step-2- (Menu)
  • Step-3- (Search in electoral Roll)
  • Step-4- (मतदाता से संबंधित पूरी जानकारी)
  • Step-5- (View Details)
  • Step-6- (Print)

Follow the steps...

Step-1

(Note : यहाँ पर दो पोर्टल दिया गया है ! दोनों ही पोर्टल निर्वाचन आयोग से संबंधित है, जिसमे पहला  बिहार निर्वाचन आयोग और दूसरा  भारत निर्वाचन आयोग का है ! आप दोनों पोर्टल के माध्यम से यह जानकारी प्राप्त कर सकते है !)

Step-2
  • Click on Menu ( Top on left side)
जैसे ही आप website को खोलेंगे आपको इस तरह का पेज खुलेगा ! इस पेज के माध्यम से आप आगे बढ़ सकते है ! सबसे पहले पेज खुलने के बाद Screen के बाये ओर ऊपर में MENU का OPTION दिखेगा ! उस MENU OPTION पर जाकर CLICK करे !
 
Step-3
CLICK करते ही आपको इस तरह का पेज दिखेगा जिसमे बहुत सारे OPTION दिखेंगे, जिसमे से आपको Search for Electoral पर click करना है ! 


Step-4

Click करते ही एक नया Box खुलेगा जिसमे आपको पूरी जानकारी देनी है ! आइये जानते है - 

  • Type your Name 
  • Type Father/Husband' Name 
  • Enter Age/Date of birth 
  • Select Gender
  • Select State 
  • Select District
  • Select Assembly Constituency 
  • Type Code 
  • Click on Search 
इस पेज में आप देख सकते है ! ऊपर में दो Option  है, दोनों option के सहारे आप मतदाता सूचि से संबंधित जानकारी प्राप्त सकते है, जिसमे पहला है विवरण द्वारा खोजे ( इसका मतलब है की अगर आपको Epic No. नहीं पता है तो आप अपनी पूरी जानकारी भरे ) दूसरा है पहचान - पत्र के द्वारा खोजे ( इसका मतलब है की अगर आपको Epic No पता है तो पूरी विवरणी भरने की जरुरत नहीं है ! यहाँ पर Epic No भरकर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है !)
  • इस पेज में सबसे पहले आपको अपना नाम लिखना है !
  • उसके बाद पिता/पति का नाम लिखना है !
  • उसके बाद आपको अपनी  उम्र/जन्म तिथि लिखना है !
  • उसके बाद अपने लिंग को चुने ( स्त्री या पुरुष )
  • उसके बाद अपने राज्य को चुने ! (आप जिस राज्य से संबंधित हो उसे ही चुने )
  • उसके बाद अपने जिला चुने ! (जिस जिले से आप संबंधित हो )
  • उसके बाद अपना विधानसभा चुने ! (जिस विधानसभा से संबंधित हो) 
  • उसके बाद box में code को लिखे, जिसे हमलोग Captcha text भी कहते है !
  • अब खोजे/search पर Click करे !

Step-5

  • on Bottom, new option will open 
  • Click on View details
Click करते ही आपको पेज के निचले भाग में कुछ नए Option दिखेंगे, जिसमे लिखा होगा कुल परिणाम ! इसमें  आपसे संबंधित जानकारी होगी ! जिसमे आपका नाम / उम्र / पिता-पति का नाम / राज्य / जिला इत्यादि होगा ! अब इसमें आपको view details पर Click करना है !

Step-6
  • your details will open
  • you can print your details 
जैसे ही view details पर Click करेंगे ! आपका नया पेज खुल जायेगा, जिसमे आपके Epic No. से संबंधित सारी जानकारी होगी ! इसमें आप अपना विधासभा क्षेत्र/ संसदीय निर्वाचन क्षेत्र/ नाम/ पहचान पत्र क्रमांक/ पिता का नाम/ भाग संख्या/ भाग का नाम/ मतदाता क्रमांक/ मतदान केंद्र इत्यादि की जानकारी प्राप्त कर सकते है ! अगर आप इस पेज को प्रिंट करना चाहते है तो पेज के निचे हिस्से में मतदाता सुचना प्रिंट करे पर Click करे ! इस तरह से आप अपनी जानकारी को प्राप्त कर सकते है !

  

मतदाता सूचि में नाम खोजने के लिए दिए गए लिंक पर click करे !

 

 भारत निर्वाचन आयोग 

 बिहार निर्वाचन आयोग 

 https://eci.gov.in

 https://ceobihar.nic.in



अगर इस पोस्ट से संबंधित आपको किसी प्रकार की भी जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट बॉक्स में Message कर सकते है !

Comments