BIHAR : HOW TO CHECK RASHAN CARD DETAILS ( राशन कार्ड में सदस्यों की सूची )

दोस्तों आये दिन यह समस्या देखने को मिलती है की राशन कार्डधारी के पास राशन संख्या तो है लेकिन राशन कार्ड नहीं है ! इससे उन्हें यह पता नहीं चल पता है की आपके राशन कार्ड में सदस्यों की संख्या कितनी है ! राशन कार्ड में जिनका नाम है वो आपके परिवार के सदस्य है या नहीं क्योकि  यह भी देखने को मिलता है की राशन कार्ड पर दुसरे परिवार के सदस्यों का नाम भी जुडा रहता है ! 
इस आर्टिकल के माध्यम से हम जान पाएंगे की राशन कार्ड में जो सदस्य है वो मेरे परिवार के सदस्य है या किसी और के !

खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, बिहार 


 कुछ महत्वपूर्ण बिंदु 

  • आपके राशन कार्ड में सदस्यों की संख्या कितनी है !
  • आपके पास जो राशन कार्ड है उसमे सदस्यों की उम्र कितनी है !
  • आधार संख्या 

राशन कार्ड में सदस्यों की जानकारी पाने के लिए इस प्रक्रिया को अपनाये -

 Table of content

  • Step 1
  • Step 2
  • Step 3
  • Official Website to Check Rc details


Follow the steps....

Step - 1
  • सबसे पहले http://epds.bihar.gov.in खोले 
  • उसके बाद RC Details पर click करे !

(सबसे पहले खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग का Portal खोले ! इसमें आपको Screen के बाये तरफRc details Option दिखेगा जिस पर आपको Click करना है !)

Step - 2
  • Rural या Urban में से कोई एक को चुने ( आप जहाँ से सम्बंधित हो )
  • अपना जिला चुने 
  • Ration Card Number, Box में लिखे 
  • Search पर Click करे 

(Rc details पर Click करते ही आपको इस तरह का पेज दिखेगा, इस पेज में आपको Rural और Urban का Option दिखेगा, जिसमे आपको दोनों में से कोई एक चुनना है ! अगर आप शहरी क्षेत्र से है तो Urban को चुने ! यदि आप ग्रामीण क्षेत्र से है तो Rural चुने !
उसके बाद आपको जिला चुनना है ! आप जिस जिले से संबंधित है उस जिले को चुने ! जिला चुनना के बाद आपको Rashan card Number बॉक्स में अपना राशन कार्ड संख्या लिखे ! यह प्रक्रिया पूरी करने के बाद Search पर Click करे !)

Step -3
  • Click करते ही आपके राशन कार्ड से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी दिखेगी ! जिसमे आप अपने परिवार के सभी सदस्यों का नाम, पिता/पति का नाम, उम्र एवं आधार संख्या देख सकते है !


अगर आप भी अपने राशन कार्ड से सम्बंधित जानकारी जानना चाहते है तो इस प्रक्रिया को अपनाए !
अगर इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई और जानकारी चाहिए तो मेसेज बॉक्स में कमेंट करे !

जानने के लिए निचे दिये गए लिंक पर क्लिक करे 



Comments