सामान्य भूगोल
भुगोल एक ऐसा स्वतंत्र विषय है जिसका उद्देश्य लोगो को विश्व, आकाशीय पिंडो, महासागरो, जिव, जन्तुओ, वनस्पति, फलों तथा भू-धरातल के क्षेत्रो में देखी जाने वाली प्रत्येक अन्य वस्तु का ज्ञान प्राप्त कराना है !
भूगोल वह विज्ञानं है, जिसमे पृथ्वी को स्वतंत्र ग्रह के रूप में मान्यता देते हुए उसके समस्त लक्षणों, घटनाओं एवं उसके अन्तः सम्बन्ध का अध्ययन किया जाता है !
भूगोल में पृथ्वी का उस भाग का अध्ययन किया जाता है, जिसमे मानव के रहने का स्थान है !
भूगोल के नामकरण एवं इस विषय को प्राथमिक स्तर पर व्यवस्थित स्वरुप प्रदान करने का श्रेय यूनान के निवासियों को जाता है !
हिकेटियस ने अपनी पुस्तक ' जस पिरियोड्स ' अर्थात पृथ्वी का वर्णन में सर्वप्रथम भौगोलिक तत्वों के क्रमबद्ध समावेश किया !
अध्ययन के लिए स्वतंत्र विषय के रूप में भूगोल को 19 वी शताब्दी में ही मान्यता मिली !
20 वी शताब्दी के आरभ में भूगोल मनुष्य और पर्यावरण के पारस्परिक सम्बन्धी के अध्ययन के रूप में विकसित हुआ ! इसकी दो विचारधाराएँ थी -
- संभवाद - इसके अनुसार मनुष्य अपने पर्यावरण में परिवर्तन करने में समर्थ है तथा वह प्रकृतिप्रदत अनेक संभावनाओ को अपनी इच्छा के अनुसार उपयोग कर सकता है ! इस विचारधारा के समर्थक है भूगोलवेत्ता-वईडल-डी- ला बलाश और फैब्रे !
- निश्चयवाद - इसके अनुसार मनुष्य स्वेछापुर्वक कुछ करने की स्वतंत्रता कम है ! एक विचारधारा के प्रमुख समर्थक है- भूगोलवेत्ता, रिटर, रेट्लेज, एलन सेम्पुल और हटीगटन!
- भूगोल का जनक - हिकेटियस
- वर्तमान भुगोल का जनक - अलेक्जेंडर वॉन हम्बोल्ट
- व्यवस्थित भूगोल का जनक - इरैटोस्थनीज
- ज्योग्राफिक शब्द का प्रथम प्रस्तावक - इरैटोस्थनीज
- भौतिक भूगोल का जनक - पोलिडोनियम
- सांस्कृतिक भूगोल का जनक - कार्ल-ओ-सावर
- गणितीय भूगोल के संस्थापक - थेल्स व एनेक्सीमीडर
- विश्व ग्लोब का निर्माता - मार्टिन वैहम
- विश्व मानचित्र के निर्माणकर्ता - अनेग्जी मंडर
- भौगोलिक विश्वकोश का रचनाकार - स्ट्राबो
Comments
Post a Comment