Apply for learner licence ( learner licence के लिये आवेदन)

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार 

दोस्तो इस आर्टिकल मे हम जानेंगे, कैसे LL लाईसेंस के लिये आवेदन किया जाता है। प्रक्रिया क्या होती है ? बहुत से ऐसे लोग है जिन्हे online apply करने मे काफी परेशानी होती है, करना भी चाहे तो खुद से कर नहीं पाते है! वैसी स्थिति में आप इस आर्टिकल के जरिये आसानी से LL के लिए Apply कर सकते है ! यह आर्टिकल आपलोगों लिये  बहुत ही मददगार साबित होगा।
आइये जानते है, LL( learning licence) को apply करने की प्रक्रिया को-

 Table Of Content

  • Document required
  • Eligibility
  • Requirement Stages to apply
  • how to apply

Document required
  • Aadhar card & required id proof 
  • voter id 
  • Age proof
  • Address prooof
  • Photo & sign
  • Blood test report
  • Medical Certificate
( Learning Licence के लिए कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज होते है जिसकी आवश्यकता हमें होती है ! उन सब दस्तावेज को अपने पास रखे ! सबसे ज्यादा जरुरी दस्तावेज है, आधार कार्ड / Voter id / Photo & signature इत्यादि इन सभी दस्तावेजो की आवश्यकता आपको ऑनलाइन करते समय पड़ेगी ! इसलिए इन सब दस्तावेज को अपने साथ रखे ताकि Apply करते समय किसी प्रकार की समस्या न हो !)
अगर आप इस प्रक्रिया को अपनाते है तो आपको Learning Licence के लिए DTO कार्यालय का चक्कर लगाने की जरुरत नहीं है ! 

Eligibility
  • to a resident of india
  • age should be at least 18 years old
  • minimun qualification 8th passed
( योग्यता की बात करे तो जिन्हें भी LL के लिए Apply करना चाहते है ! वो भारत के निवासी हो ! चाहे वो किसी भी राज्य के हो ! उनकी उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए ! शैक्षणिक योग्यता की बात करे तो आवेदक कम से कम आठवी कक्षा उत्तीर्ण हो ! )

Requirement stages to Apply
  • Fill document details
  • upload document
  • upload photo or signature
  • fee payment
  • veryfy the pay status
  • print the receipt 
( यहाँ आपको Apply करते समय कुछ stages मिलेंगे ! जिसमे सभी महत्त्वपूर्ण जानकारी को लिखते हुए आगे बढ़ना है, जिसमे अपको सबसे पहले आपसे संबंधित जानकारी देनी होगी ! ये एक ऑनलाइन फॉर्म होगा जिसमे आप अपनी पूरी जानकारी भरे ! उसके बाद जो भी दस्तावेज Upload के लिए वैध्य है उसे upload करे ! upload करने के बाद अपने स्कैन्ड किया हुआ फोटो और हस्ताक्षर Upload करे ! फिर Payment की प्रक्रिया को पूरा करे ! उसके बाद आपने जो payment किया है उसे Verify करले की आपका Payment Success हुआ है या नहीं ! जैसे ही यह सारी प्रक्रिया पूरी होती है आपको अपने Receipt को print कर ले !)

आइये जानते है ऑनलाइन Apply करने की प्रिक्रिया को 
Process to apply online Application for LL

Follow the Steps......

Step - 1
  • Go to the website- https://sarathi.parivahan.gov.in
  • select state
Step - 2

  • Click Apply for learner licence

Step - 3
  • Click on Continue

Step - 4
  • Enter your Mobile No.
  • Click on Generate OTP
  • otp Sent to your mobile no.
  • type your otp in the box
  • Click on Authenticate With Sarthi

Step - 5
  • Application form will open

  • Fill the all details which is required
  • upload document 
  • upload photo or signature 
  • pay your payment
  • verify the pay status
  • click on submit 
  • finally submitted 
  • now print your receipt 
To Apply the Application

Comments

Post a Comment