BIHAR : BAL SAHAYATA YOJNA 2021 ( बाल सहायता योजना 2021 )

        

कोरोना से अनाथ हुए बच्चे-बच्चियों को 18 वर्ष की आयु तक 1500 रुपया प्रतिमाह

                बिहार जहाँ एक और कोरोना की चपेट है वही बिहार के मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार जी के द्वारा बाल सहायता योजना-2021 की शुरुआत की गई है ! इस योजना के तहत वैसे बच्चे - बच्चियों जिनके माता दोनों की मृत्यु हो गई, जिनमे कम से कम एक की मृत्यु कोरोना से हुई हो, उनको 'बाल सहायता योजना' अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा 18 वर्ष की आयु तक 1500 रुपया प्रतिमाह दिया जायेगा !

संक्षिप्त विवरणी बाल सहायता योजना 2021 


योजना का नाम     

 बाल सहायता योजना 2021 

विभाग का नाम 

 समाज कल्याण विभाग&बिहार 

शुभारम्भ किया गया 

 मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार द्वारा 

लाभार्थी 

 कोरोना से अनाथ हुए बच्चे&बच्चियां 

लाभ 

 1500 रुपये प्रति माह 





 Social Welfare Departmnent

                इसके साथ ही जिन बच्चे- बच्चियों के अभिभावक नहीं है, उनकी देखरेख बालगृह में की जाएगी ! अनाथ बच्चियों का नामांकन कस्तूरबा गाँधी बालिका आवासीय विद्यालय में प्राथमिकता के आधार पर कराया जायेगा !


CORONA VACCINE REGISTRATION ONLINE 2021

Comments

Post a Comment