COMPUTER : General Information ( कम्प्यूटर के विभिन्न भाग ) PART - 2

 कम्प्यूटर के विभिन्न भाग.  ......... 

  • CPU : यह Central Processing Unit का संक्षिप्त रूप है ! इसे कम्प्यूटर का मस्तिष्क कहा जाता है !
  • RAM : यह Random Access Memory का संक्षिप्त रूप है ! सामान्य भाषा में इसे कम्प्यूटर की याददाश्त कहा जाता है ! RAM की गणना मेगाबाइट्स ( इकाई ) से होती है !


  • ROM : यह रीड ऑनली मेमोरी का संक्षिप्त रूप है ! यह हार्डवेयर का वह भाग है, जिसमे सभी सूचनाएँ स्थाई रूप से इकठा रहती है और जो कम्प्यूटर को प्रोग्राम संचालित करने  का निर्देश देता है 


  • Mother Board : यह सर्किट बोर्ड होता है, जिसमें कम्प्यूटर के प्रत्येक प्लग लगाए जाते है ! CPU, RAM आदि यूनिट मदरबोर्ड में ही संयोजित रहती है !


  • HARD DISK : इसमें कम्प्यूटर के लिए प्रोग्रामो को स्टोर करने का कार्य करती है ! 


  • FLOPPY DISK : यह सूचनाओं को सुरक्षित करने या सूचनाओं का एक कम्प्यूटर से दूसरे कम्प्यूटर में आदान-प्रदान करने में प्रयुक्त होता है !


  • CD-ROM : CD-ROM यानी कॉम्पैक्ट डिस्क छोटे से आकर में होते हुए भी बड़ी मात्रा में आंकड़ों एवं चिंत्रो को धवनियों के साथ संग्रहित करने में सक्षम होता है !


  • KEYBOARD : कम्प्यूटर की लेखन प्रणाली के लिए उपयोग में लाया जाने वाला उपकरण KEYBOARD कहलाता है ! सामान्यतः 101 KEYBOARD को अच्छा माना जाता है !


  • MOUSE : इसकी सहायता से SCREEN पर कम्प्यूटर के विभिन्न प्रोग्रामो को संचालित किया जाता है !


  • MONITOR : इस पर कम्प्यूटर में निहित जानकारियों को देखा जा सकता है ! अच्छे रंगीन MONITOR में 256 रंग आते है ! MONITOR में डॉट पिच का उपयोग होता है ! डॉट पिच पर जितने काम नंबर होते है, SCREEN पर उभरने वाली छवि उतनी ही साफ़ और गहराई के लिए होती है !


  • SOUND CARD : यह जरुरी बातो और जानकारियों को सुनने के साथ-साथ MULTIMEDIA के बढ़ते प्रयोग के आवश्यक है !


  • PRINTER : इसकी मदद से कम्प्यूटर  पर अंकित आंकड़ों को कागज पर मुद्रित किया जाता है ! डॉट मैट्रिक्स, इंक जेट, बबल जेट और लेजर जेट प्रमुख प्रिंटर है !


  • COMPUTER VIRUS : एक प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक कोड है, जिसका उपयोग कम्प्यूटर में समाहित सूचनाओं को समाप्त करने के लिए होता है !  कम्प्यूटर प्रोग्राम में किसी टेलीफोन लाइन से दुर्भावनावश प्रेषित किया जा सकता है ! इस  कोड से गलत सूचनाएं  मिल  सकती है , एकत्रित जानकारी नष्ट हो सकती है तथा यदि कोई कम्प्यूटर किसी नेटवर्क से जुड़ा है, तो इलेक्ट्रॉनिक रूप से जुड़े होने  के कारण यह वायरस सम्पूर्ण नेटवर्क को प्रभावित कर सकता है !



COMPUTER : General Information   ( कम्प्यूटर :   सामान्य जानकारी )  - part-1
 COMPUTER : General Information   ( कम्प्यूटर से सम्बंधित महत्वपूर्ण तथ्य ) - part-3
 COMPUTER : General Information   ( कम्प्यूटर से सम्बंधित शब्द संक्षेप  ) - part-4



Comments

  1. Acha likhte ho.... kahan se ho bhai.

    ReplyDelete
    Replies
    1. Gaya se
      Agar apke pass or v topic haii to dijiye main add karunga taki or v jankari mil sake

      Delete

Post a Comment