Biology : कोशिका एवं कोशिका संरचना

कोशिका एवं कोशिक संरचना -  कोशिका (Cell) : कोशिका जीवों की आधारभूत सरंचनात्मक एवं कार्यात्मक इकाई है ! (Cell is the basic stuctural and functional unit of living) से घिरी रहती है तथा इसमें प्रायः स्वजनन (Self reproduction) की क्षमता होती है ! प्रत्येक जीव का शारीर एक सूक्ष्मतम इकाई निर्मित होता है, जिसे कोशिका (Cell) कहते है !

कोशिका विज्ञानं (Cytology) जिव विज्ञानं की वह शाखा है, जिसके अंतर्गत कोशिकाओ और उसके अन्दर की वस्तुओ की रचना और कार्यिकी (Physiology) का अध्ययन किया जाता है !

कोशिका एवं कोशिक संरचना - 

कोशिका की खोज 1665 ई, में ब्रिटिश वनस्पति शास्त्री 'रॉबर्ट हुक' ने की ! उन्होंने अपने बनाये सूक्ष्मदर्शी (Microscope) में कॉर्क की एक पती काट में अनेक सूक्ष्म मोती भित्तिवाली मधुमक्खी के छत्ते जैसी कोठरिया देखी ! इन कोठरियों को उन्होंने कोशा (Cell) नाम दिया ! यह 'कोशा' शब्द एक लेटिन शब्द है जिसका अर्थ होता है, एक सूक्ष्म कक्ष ! रॉबर्ट हुक का अध्ययन उनकी प्रसिद्ध पुस्तक 'माइकोग्राफिया' में प्रकाशित हुआ ! ल्युनहॉक ने 1674 ई. में सर्वप्रथम जीवित कोशिकाओ के अन्दर के संघटन का अध्ययन किया ! 19 वी सदी का अंतिम चौथाई काल कोशिका विज्ञान का क्लासिकल कल कहा जाता है , क्यूंकि इसी समय कोशिका विघ्याँ के क्षेत्र में बहुत सी महत्वपूर्ण खोज हुई ! इनमे से कुछ निम्नलिखित है - 

  1. रॉबर्ट ब्राउन (Robert Brown) ने 1831 ई. में केन्द्रक (Nucleus) की खोज की !
  2. डुजार्डिन ने जिवद्रव्य (Protoplasm) की खोज की जबकि 'पुरुकिन्जे" ने 1839 ई. में कोशिका के अन्दर पाए जाने वाले अर्द्धतरल, दानेदार, सजीव पदार्थ को प्रोटोप्लाज्मा या जीवद्रव्य नाम दिया !
  3. 1838 ई. में एक वनस्पति वैज्ञानिक 'श्रलाईडेन (Scheleiden)ने कहा कि पादपों का शरीर सूक्ष्म कोशिकाओ का बना होता है !

Comments