प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना

    Pradhanmantri Matritva Vandana Yojna   
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना     
      
देश के गर्ववती महिलाओ और नवजात बच्चो के विकास को दिन ध्यान में रखकर केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की शुरुआत की ! इस योजना के तहत गर्ववती महिलाओं और हाल में ही माँ बनी महिलाओं को 5000 रुपये की आर्थिक मदद की जाती है ! जो उनके भरण-पोषण के लिए दी जाती है ! 
दी जाने वाली राशि 5000 रुपये है जो की तीन अलग-अलग किश्तों में दी जाती है !


Under-nutrition continues to adversely affect majority of woman in india. in india woman is undernourished and every second woman is anaemic. An undernourished mother almost inevitably gives birth to a low birth weight baby. When poor nutrition starts in utero, it extends throughout the life cycle since the changes are largely irreversible. Owing to economic and social distress many women continue to work to earn living for their family right up to their family right up to the last days of their pregnancy. Furthermore, they resume working soon after childbirth, evven though their bodies might not permit it, thus preventing their bodies from fully recovering on one hand, and also impending their ability to exclusively breastfeed their young infant in the first six months.

 Table Of content

  • उद्देश्य 
  • योजना का लाभ 
  • लाभार्थी 
  • पात्रता 
  • ऑनलाइन प्रक्रिया 




प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का उद्देश्य :
                काम करने वाली महिलाओं की मजदूरी के नुकसान की भरपाई करने के लिए मुआवजा देना और उनके उचित आराम और पोषण  सुनिश्चित करना ! गर्ववती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं के स्वास्थ्य में सुधार और नकदी प्रोत्साहन के माध्यम से अधीन- पोषण के प्रभाव को कम करना !

योजना का लाभ    
                इस योजना से गर्ववती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओ को पहले जीवित बच्चे के जन्म के दौरान फायदा होगा ! योजना की लाभ राशि DBT के माध्यम से लाभार्थी के बैंक खाते में सीधे भेज दी जाएगी !  सरकार निम्लिखित किश्तों में राशि का भुगतान करेगी !
पहली क़िस्त : 1000 रुपया गर्भावस्था के पंजीकरण के समय 
दूसरी क़िस्त : 2000 रुपये,लाभार्थी छह महीने की गर्भावस्था के बाद काम से काम एक प्रसवपूर्व जाँच कर लेते है !
तीसरी क़िस्त : 2000 रुपये, जब बच्चे का जन्म पंजीकृत हो जाता है और बच्चे को BCG, OPV, DPT और हेपेटाइटिस-B सहित टीके का चक्र  होता है !

Conditions and Installment
PW&LM shall receive a cash benefit of 5000/- in three installments at the following stages as specified in the table given below-

 Installment     

 Conditions

 Amout

 First Installment

Early Registration of Pregnancy


 10000/-

 Second Installment

 Received at least one ANC

(can be claimed after 6 months of pregnancy)

 2000/-

 Third Installment

 i. Child Birth is registered

ii. Child has received first cycle BCG, OPV, DPT, and Hepatitis-B or its equivalent/substitute

 2000/-


लाभार्थी 
  • जो केंद्रीय या राज्य सरकार या किसी सार्वजानिक क्षेत्र के उपक्रम के साथ नियमित रोजगार में नहीं है !
  • जो किसी अन्य योजना या कानून के तहत सामान लाभ प्राप्तकर्त्ता नहीं  है !
पात्रता 
Eligibility 
  • उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक 
  • राशन कार्ड 
  • बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र 
  • माता-पिता का आधार कार्ड 
  • बैंक पासबुक

Note :
              प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का लाभ निम्न श्रेणी के गर्भवती महिलाओ और स्तनपान कराने वाली महिलाओ पर लागु नहीं होगी !
  • जो केंद्रीय या राज्य सरकार या किसी सार्वजानिक क्षेत्र के उपक्रम के साथ नियमित रोजगार में है !
  • जो किसी अन्य योजना या कानून के तहत सामान लाभ प्राप्तकर्त्ता है !
...................................

Comments